ayush-minister-kavre-jain-monk-piyush-sagar-ji-saw-blessings
ayush-minister-kavre-jain-monk-piyush-sagar-ji-saw-blessings 
मध्य-प्रदेश

आयुष मंत्री कावरे ने जैन मुनि पीयूष सागर जी म.सा. के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Raftaar Desk - P2

बालाघाट, 14 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर "नानो" कावरे एवं पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने रविवार को दीक्षा समारोह में बालाघाट पधारे जैन मुनि पीयूषसागर, सुरीश्वर जी महाराज साहब, सम्यक रत्न सागर जी महाराज साहब बालाघाट गौरव समर्पित रत्न सागर जी महाराज साहब, प्रियंकरा श्रीजी श्रीजिन शिशु प्रज्ञा श्री जी एवं संघ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । मंत्री कावरे ने भगवंतो के बालाघाट प्रवेश पर अभिनन्दन व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने समसामयिक विषयों पर महाराजश्री का मार्गदर्शन भी लिया। गुरु भगवंत सम्यक रत्न सागर जी महाराज साहब ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जहां दवाई भी काम नहीं करती, वहां दुआएं काम करती है। दीन दुखियों की सेवा करना उनके प्रति संवेदना, मानवता रखना मानवता की पहचान है। मूक प्राणी की सेवा करना, उनकी संवेदना को महसूस करना, उनके प्राणों की रक्षा करना मानवता का पहला कर्तव्य है, यह कर्तव्य व्यक्ति को यश कीर्ति प्रदान करते हैं। व्यक्ति अपने जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करता है। शासन का उद्देश्य मानव कल्याण होना चाहिए। मंत्री ने गोंगलई में ग्रामीणों से चाय पर चर्चा की आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर "नानो" कावरे रविवार को गोंदिया से बालाघाट लौटते समय ग्राम गोगलई में शैलेंद्र कुर्वे की चाय की दुकान पर रुके तथा ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए चाय का आनंद लिया। इस दौरान ग्रामीण सतीश लिल्हारे, अनिल नगपुरे ने मंत्री जी द्वारा ग्राम विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की और ग्राम विकास के संबध मे और सहयोग की अपेक्षा की। मंत्री कावरे ने इस दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए तत्काल कार्यवाही की जायेगी। मंत्री कावरे ने बजट कार्ययोजना में शामिल कराने के लिए भेजे प्रस्ताव आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर "नानो" कावरे ने वर्ष 2021-22 के प्रदेश के बजट में शामिल कराने के लिए बहुत सारे विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजे हैं। उनके द्वारा भेजे प्रस्तावों के बजट में शामिल होने पर परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के साथ ही बालाघाट जिले के विकास को नये आयाम मिलेंगे। कावरे ने बजट में शामिल करने के लिए परसवाड़ा में प्राकृतिक चिकित्सा रिसर्च सेंटर, पंचकर्म सेंटर, 50 बेड के आयुष औषधालय, नवीन हेल्थ वेलनेस सेंटर, सतनारी जलाशय, नैनपुर लामता फोरलेन, लामता क्षेत्र के सिचाई विहीन क्षेत्र के लिए पाइप लाइन एरिगेशन, मेडिकल कालेज, सैनिक स्कूल, ताम्र आधारित उद्योग, परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना, हर्बल गार्डन, महिला यूनिवर्सिटी, स्टेडियम ओपन जिम, भोज यूनिवर्सिटी क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र, पीजी कालेज का यूनिवर्सिटी मे उन्नयन, लॉ कॉलेज बिल्डिंग, लामता कॉलेज बिल्डिंग, महिला पॉलिटेक्निक, गांगुलपारा, ढूटी घाट एवं गायखुरी घाट को पर्यटन केंद्र के रूप मे विकसित करने के प्रस्ताव भेजे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in