ayush-minister-kavre-inspected-the-district-hospital
ayush-minister-kavre-inspected-the-district-hospital 
मध्य-प्रदेश

आयुष मंत्री कावरे ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

कोरोना की तिसरी लहर से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश बालाघाट, 22 जून (हि.स.)। प्रदेश के आयुष मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने मंगलवार को को जिला चिकित्सालय बालाघाट का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कोरोना की तिसरी लहर से बचाव के लिए किये जाने वाले कार्यों एवं तैयारियों के बारे में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, सिविल सर्जन डॉ अजय जैन, एसडीएम केसी बोपचे, जिला चिकित्सालय के अन्य अधिकारी एवं सुरजीत सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। आयुष मंत्री कावरे ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान शिशु वार्ड, एसएनसीयू, अन्य वार्डों, पोषण पुनर्वास केन्द्र एवं सीटी स्केन स्थल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में कोरोना की संभावित तिसरी लहर से बचाव के उपायों एवं किये जा रहे कार्यों पर अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। मंत्री कावरे ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो नुकसान हुआ है उससे सबक लेकर हमें तिसरी लहर के लिए पुख्ता तैयारी करना है। जिससे किसी भी मरीज को उपचार के लिए भटकना ना पड़े और उसे सभी सुविधायें अस्पताल में सुलभ हो सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना के उपचार के लिए जिन उपकरणों एवं दवाओं की जरूरत होती है उनकी व्यवस्था समय रहते कर ली जाये। विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों द्वारा अगले तीन माह में कोरोना की तिसरी लहर के आने की संभावना बताई जा रही है। अत: हमें समय रहते पूरी तैयारी कर लेना है। कोविड उपचार के लिए आवश्यक उपकरण एवं दवाओं की कोई कमी नहीं होना चाहिए। हमारी सभी व्यवस्था दुरूस्त रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखा जाये और गंदगी न होने दे। आयुष अस्पताल के लिए धापेवाड़ा में चिन्हित भूमि का निरीक्षण आयुष विभाग द्वारा ग्राम धापेवाड़ा में 50 बिस्तर का आयुष अस्पताल बनाया जा रहा है। इसके लिए ग्राम धापेवाड़ा में 05 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है। आयुष मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने मंगलवार को ग्राम धापेवाड़ा में मौके पर जाकर चिन्हित भूमि को देखा। मंत्री कावरे ने अधिकारियों से कहा कि चिन्हित जमीन शीघ्र आयुष विभाग को आवंटित की जाये। जिससे आयुष अस्पताल के भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा। धापेवाड़ा में 50 बिस्तर का आयुष अस्पताल बनने से इस क्षेत्र के लोगों को उपचार की अच्छी सुविधा मिलने लगेगी और उनकी बालाघाट के अस्पताल पर निर्भरता कम होगी। जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह का शुभारंभ आयुष मंत्री एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने मंगलवार को को बालाघाट में जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह का फीता काटकर शुभारंभ किया। जल संसाधन विभाग का यह विश्राम गृह जर्जर हो गया था। मंत्री कावरे ने इस विश्राम गृह का जिर्णोद्धार कर उसे नया स्वरूप प्रदान कर आकर्षक बनाने के निर्देश दिये थे और उसके लिए विभाग से राशि भी उपलब्ध कराई थी। मंत्री कावरे की पहल पर जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह का नवीनीकरण कार्य आकर्षक साज-सज्जा के साथ अब पूर्ण हो गया है और आज इसका शुभारंभ कर दिया गया है। मंत्री कावरे ने इस अवसर पर सिंचांई विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि जलाशयों एवं नहरों के मेजर व माईनर रिपेयर के प्राक्कलन शीघ्र तैयार कर लिये जायें और नहरों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाये। हमारा मकसद नहरों की सिंचाई क्षमता का शत प्रतिशत उपयोग करने का है और इसके लिए नहरों के सुधार पर मरम्मत कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाये। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश