auto-hacks-in-inflation
auto-hacks-in-inflation 
मध्य-प्रदेश

महंगाई में ऑटो भाड़े का तडक़ा

Raftaar Desk - P2

गुना, 09 अप्रैल (हि.स.)। महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब ऑटो का भाड़ा भी ज्यादा देना होगा। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किये गए। अगर ज्यादा वजनी सामान लेकर यात्रा कर रहे हैं तो भाड़े के साथ माल का प्रभार भी आपको देना पड़ सकता है। कारण यह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसके अलावा गुना में विगत कई सालों से ऑटो के भाड़े को तय करने संबंधी कोई नियम कायदे भी नहीं थे। यह होगा किराए का ढांचा डीजल ऑटो : अधिकतम 3 सवारी एवं ड्राइवर तक पहले 2 किमी के लिए 30 रुपए। इसके बाद प्रत्येक किमी या उसके भाग के लिए 10 रुपये प्रतिकिमी। पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, बैटरी ऑटो : 3 प्लस वन के लिए प्रथम 2 किमी तक 35 रुपये। इसके बाद प्रत्येक या उसके भाग लिए अधिकतम 11 रुपये प्रति किमी लिया जा सकेगा। सामान : पांच किलो से अधिक वजन वाले सामान पर प्रति नग 2 रुपये। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक