as-a-devotee-and-servant-narmada-the-mother-of-amarkantak39s-development-made-me-an-instrument-prahlada-patel
as-a-devotee-and-servant-narmada-the-mother-of-amarkantak39s-development-made-me-an-instrument-prahlada-patel 
मध्य-प्रदेश

भक्त और सेवक के रूप में अमरकंटक के विकास के माँ नर्मदा ने मुझे निमित्त बनायाः प्रहलाद पटेल

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। नर्मदा भक्त और सेवक के रूप में अमरकंटक के विकास के माँ नर्मदा ने मुझे निमित्त बनाया है, माँ नर्मदा के इस आर्शीवाद के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूँ। माँ के लिए मुझे कुछ अच्छा करने का अवसर मिला है जिसे में अपना भाग्य समझता हूँ। नर्मदा की सुंदरता के अलावा स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवश्यता है। यहबात गुरुवार को केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अमरकंटक में केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजनांतर्गत धर्मिक पर्यटन क्षेत्र अमरकंटक में 49.98 करोड़ लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए इस क्षेत्र में व्यवसायिक भवनो के निर्माण पर प्रतिबंध होना चाहिए तथा गंदगी माँ नर्मदा के आंचल में नही जाए इसके प्रयास करने होंगे। स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखने के लिए अमरकंटक में कमर्शियल एक्टीविटीज को रोकना होगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्कृति,पर्यटन एवं आध्यात्म विभाग की मंत्री उषा सिंह ठाकुर ने कहा कि रामगमन पथ के निर्माण के प्रयास किए जाएं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि नर्मदा क्षेत्र साधू,संतो और महात्माओं का पवित्र क्षेत्र रहा है। अमरकंटक क्षेत्र में कई मुनियों ने तपस्या की है। हम नर्मदा पुत्र है, हमारे जनजातीय समाज के लोगो ने आदि काल से साधू संतो की सेवा की है। आगामी दिवसो में माँ नर्मदा जयंती मनाई जायेगी। खाद्य मंत्री ने कहा कि पवित्र नगरी अमरकंटक को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। समारोह को सांसद हिमाद्रि सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभो का वितरण भी किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर रूपमती सिंह, नपाध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाडि़या, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी एवं विधायक जैतपुर मनीषा सिंह उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in