approval-for-withdrawal-of-withheld-salary-of-officers-on-improvement-in-ranking-of-cm-helpline
approval-for-withdrawal-of-withheld-salary-of-officers-on-improvement-in-ranking-of-cm-helpline 
मध्य-प्रदेश

सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में सुधार पर अधिकारियों के रोके गए वेतन को आहरित करने की मंजूरी

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 24 मार्च (हि.स.)। हिदायत के बाद सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में सुधार होने पर अधिकारियों का आगामी दो माह का वेतन संचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बुधवार को निरस्त दिया है और साथ ही सभी को वेतन देने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। ज्ञात हो कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में रुचि लेकर कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों का आगामी दो माह का वेतन संचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आदेश दिया था। जिसे 24 मार्च को आदेश को निरस्त करते हुए आहरण एवं संवितरण अधिकारी को आगामी दो माह का वेतन भुगतान आहरित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। अपर कलेक्टर ने कहा कि एल-१ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही करने पर लापरवाही क्षम्य नहीं की जावेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला