appeals-to-protect-against-corona-infection-by-making-money-in-rural-areas
appeals-to-protect-against-corona-infection-by-making-money-in-rural-areas 
मध्य-प्रदेश

ग्रमीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर कर रहे कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 04 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अब शहर ही नहीं बल्कि गांव भी अछूते नहीं रह गए हैं। जिसे देखते हुए ग्रमीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने ग्राम पंचायत द्वारा मुनादी कराई जा रहीें हैं। अनूपपुर जनपद के ग्राम पंचायत दैखल में मंगलवार को ग्रमीणों व कोरोना वांलेटियर्स ने वाद्ययंत्र टिमकी बजाकर मुनादी कराते हुए लोगों से सुरक्षा बरतने और घरों से बाहर नहीं निकलनें की अपील की गई। ग्राम पंचायत दैखल में टिमकी (डुग्गी) बजवाकर पंचायत के लोग और वांलंटियर्स ने बांकाटोला एवं दैखल में मुनादी कराई। इस दौरान घरों से बाहर नहीं निकलनें,मास्क का उपयोंग करने,बार-बार हाथ धोने की बात कहीं गई। इस दौरान पंचायत सचिव सतानंद शर्मा, तीरथ पुरी, कोरोना वांलेटियर दिगंबर शर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला