along-with-mahakaleshwar-temple-mangalnath-and-harsiddhi-temples-also-opened
along-with-mahakaleshwar-temple-mangalnath-and-harsiddhi-temples-also-opened 
मध्य-प्रदेश

महाकालेश्वर मंदिर के साथ मंगलनाथ और हरसिद्धि मंदिर भी खुले

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 28 जून (हि.स.)। शहर में सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर सहित मंगलनाथ मंदिर एवं देवी हरसिद्धि मंदिर के पट दर्शन के लिए खोल दिए गए। आस्था का सैलाब मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। महाकालेश्वर मंदिर में आनेवाले भक्तों को अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट अथवा टीका लगने पर प्रमाण पत्र दिखाना पड़ा। उसके बाद ही प्रवेश दिया गया। महाकालेश्वर मंदिर में अब 2 जुलाई तक सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं। भक्तों को ऑन लाइन पंजीयन के बाद ही दर्शन के लिए स्लॉट मिल रहे हैं। प्रत्येक दिन 3500 भक्तों को दर्शन करवाए जा रहे हैं। 500-500 भक्तों के 7-7 स्लॉट बनाए गए हैं। हर स्लॉट में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए 2 घण्टे दर्शन में लग रहे हैं। सोमवार को सुबह 5 बजे से भक्त कियोस्क काउंटर पहुंच गए। शाम तक दर्शन का सिलसिला चलता रहा। दर्शन का समय प्रात: 6 से रात्रि 8 बजे तक है। पहले दिन खास बात यह रही कि सशुल्क 250 रू. की रसीद कटवाकर दर्शन करनेवालों की संख्या शाम तक 2000 पहुंच गई थी। दर्शन करनेवाले भक्तों में दिल्ली,मुंबई,उत्तर प्रदेश के भक्तों की संख्या अधिक थी। हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल