agriculture-minister-arrives-at-tawa-dam-water-left-after-opening-canal-gate-for-worshiping-moong
agriculture-minister-arrives-at-tawa-dam-water-left-after-opening-canal-gate-for-worshiping-moong 
मध्य-प्रदेश

तवा डैम पहुंचे कृषि मंत्री, पूजन कर मूंग के लिए नहर का गेट खोलकर छोड़ा पानी

Raftaar Desk - P2

हरदा, 24 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल मंगलवार देर रात होशंगाबाद जिले में स्थित तवा डेम पहुंचे। यहां उन्होंने तवा डेम पर पूजन किया। इसके बाद मूंग की सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़ा। पहले दिन नहर में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पानी को हरदा जिले में प्रवेश करने में करीब 48 घंटे का समय लगेगा। कृषि मंत्री पटेल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को टेल टू-हेड पानी चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस, राजस्व व सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार पानी के प्रवाह की मॉनिटरिंग करेंगे। मंत्री पटेल के साथ बड़ी संख्या में जिले के किसान भी तवा डेम पहुंचे। उन्होने कहा कि तवा डेम के माध्यम से ही हरदा एवं होशंगाबाद जिले के किसानों की तकदीर एवं तस्वीर बदली है। इसलिये अब हर वर्ष तवा उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर टिमरनी विधायक संजय शाह, हरदा जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष निशोद, सांसद प्रतिनिधि अमरसिंह मीणा सहित हरदा जिले के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। 35 हजार हेक्टेयर में मिलेगा पानी मूंग के लिए नहर से 35 हजार हेक्टेयर रकबे में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसमें हरदा व टिमरनी में 17500-17500 हेक्टेयर रकबा शामिल हैं। नहर में 50 से 55 दिन पानी चलेगा। नहर पर हेडअप नहीं लगाने दिया जाएगा। इस हेतु सिंचाई विभाग की टीम द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश