agarwal-gets-charge-of-chief-engineer-metro-rail
agarwal-gets-charge-of-chief-engineer-metro-rail 
मध्य-प्रदेश

अग्रवाल को प्रमुख अभियंता मेट्रो रेल का प्रभार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल को मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रमुख अभियंता का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किये गये हैं। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में मेट्रो रेल कार्पोरेशन में पदस्थ प्रमुख अभियंता जितेन्द्र कुमार दुबे की सेवाएँ उनके मूल विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को वापस कर दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश