after-pm39s-39mann-ki-baat39-villagers-of-dularia-area-are-enthusiastic-about-vaccination
after-pm39s-39mann-ki-baat39-villagers-of-dularia-area-are-enthusiastic-about-vaccination 
मध्य-प्रदेश

प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ के बाद डुलारिया क्षेत्र के ग्रामीणों में टीकाकरण के प्रति उत्साह

Raftaar Desk - P2

अभी तक 196 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका बैतूल, 28 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिले के ग्राम डुलारिया के ग्रामीण राजेश हिरावे एवं किशोरीलाल धुर्वे को कोविड टीका लगवाने की समझाइश देने के बाद डुलारिया एवं आसपास के ग्रामों में टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह है। डुलारिया में अभी तक 196 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समझाइश के उपरांत उनसे चर्चा करने वाले ग्रामीण किशोरीलाल धुर्वे कहते हैं कि पहले ग्रामीण कोविड टीका लगवाने से डर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई समझाइश के बाद मैंने भी टीकाकरण करवाया एवं ग्रामीणजन भी टीका लगवाने केन्द्रों पर जा रहे हैं। इसी तरह राजेश हिरावे बताते हैं कि वे प्रधानमंत्री की समझाइश से प्रेरित होकर ग्राम में टीका लगवाने के लिए लोगों को समझाइश दे रहे हैं एवं टीका लगवा रहे हैं। समीपस्थ ग्राम केकडिय़ा में भी ग्रामीण टीका लगवाने के लिए आगे आए हैं। यहां के ग्रामीणों ने स्वयं आगे आकर जागरूकता अभियान चलाया एवं लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। सोमवार को एसडीएम भैंसदेही के.सी. परते ने बताया कि ग्राम डुलारिया में कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में संवाद करने वाले राजेश हिरावे एवं किशोरीलाल धुर्वे टीकाकरण करवाने के लिए अपील भी कर रहे हैं। अभियान में कोरोना वालंटियर लोकेश मोरसे, अनिल उइके, रितेश बकोरिया, गौतम तायड़े, धन्ना विश्वकर्मा, शिवराज स्याम एवं नंदलाल जम्बेकर सहयोग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विवेक/राजू