after-initiation-aryika-karanmati-mataji-will-come-for-the-first-time-in-aaron-after-six-years
after-initiation-aryika-karanmati-mataji-will-come-for-the-first-time-in-aaron-after-six-years 
मध्य-प्रदेश

दीक्षा उपरांत पौने छह साल बाद आरोन में प्रथम बार आएंगी आर्यिका करणमति माताजी

Raftaar Desk - P2

नगर गौरव की भव्य अगवानी में जुटे नगरवासी गुना, 24 फरवरी (हि.स.)। जैनेश्वरी आर्यिका दीक्षा के करीब पौने छह साल बाद आरोन नगर गौरव आर्यिका मां करणमति माताजी का 26 फरवरी को नगर में पहली बार प्रवेश होगा। आर्यिका पवित्रमति माताजी सहित अन्य तीन आर्यिका माताजियों की भव्य आगमन को लेकर नगर में व्यापक और भव्य तैयारियां की जा रही हैं। बुधवार आर्यिका संघ का पैदल विहार गुना से आरोन के लिए हुआ। यहां आर्यिका संघ के सानिध्य में जैन समाज द्वारा 28 फरवरी को पंच कल्याणक एवं गजरथ महोत्सव की वर्षगांठ मनाई जाएगी। आर्यिका की अगवानी और विमान महोत्सव के लिए जैन समाज द्वारा व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही हैं। आरोन जैन समाज के सुनील झंडा ने बताया कि इस महामहोत्सव में आर्यिका पवित्रमति माताजी, आर्यिका वरदमति माताजी एवं आरोन नगर गौरव आर्यिका करणमति माताजी का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा। नगर गौरव आर्यिका मां करणमति माताजी को 28 मई 2015 को आरोन में ही विज्ञानमति माताजी ने दीक्षा दी थी। आरोन के विनयचंद मुन्नी जैन की बेटी नीली दीदी का गृहस्थ जीवन और शिक्षा आरोन में ही हुई। वर्ष 2002 में आर्यिका विज्ञानमति माताजी के चातुर्मास के दौरान ही उन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत लेकर संयम के पथ पर चलना शुरू कर दिया था। 28 को निकलेंगे विमानोत्सव झंडा ने बताया कि 28 फरवरी को प्रात: 7 बजे से श्री शांतिनाथ दि.जैन मंदिर जी में मंगलाष्टक, महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा के साथ शुरू होने वाले इस आयोजन में प्रात: 11 बजे से श्री शांतिनाथ जैन मंदिर जी से श्रीजी की प्रतिमा को रथ में विराजमान करके रथयात्रा विमानोत्सव के रूप में प्रारंभ होगी। विमानोत्सव के रूप में आयोजित यह रथयात्रा दोपहर 3:30 बजे वर्धमान कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी। जहां पर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवं फूलमाला व ज्ञानमाला का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर आर्यिका संघ के धर्म सभा में प्रवचन भी होंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक