Adulterated spices were being prepared in illegally operated mills
Adulterated spices were being prepared in illegally operated mills 
मध्य-प्रदेश

अवैध रूप से संचालित मिल में तैयार किए जा रहे थे मिलावटी मसाले

Raftaar Desk - P2

ग्वालियर, 17 जनवरी (हि.स.)। मिलावटी मसाले की आशंका में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को माधवगंज चितैरा ओली स्थित प्रताप फ्लोर मिल पर छापा मारा। यहां एक कमरे में मिलावटर करने के लिए लाल एवं हरा रंग रखा मिला। अधिकारियों ने मौके पर विभिन्न नमूने लेने के साथ ही मिल को सील कर दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल में शामिल गोविन्द नारायण सरगैयां, सतीश धाकड एवं श्री सतीश कुमार शर्मा प्रताप फ्लोर मिल पहुंचे। यहां मसालों की पिसाई होने के साथ ही अलग-अलग कट्टों में मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर एवं गरम मसाला, चावल आटा, बेसन आदि विक्रय के लिए रखा गया था। इसके साथ ही मसालों में मिलावट करने के लिए मिल में बड़ी मात्रा में लाल रंग एवं हरा रंग रखा हुआ मिला। इतना ही नहीं अधिकारियों ने जब मिल के संचालक किशोर कुमार दुसेजा पंजीयन मांगा तो पता चला कि मिल बिना पंजीयन के ही अवैध रूप से संचालित हो रही है। दल ने यहां से लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल रंग एवं हरे रंग का नमूना लेने के साथ ही करीब 50 किग्रा. मसाले व रंग को जप्त कर परिसर में सील किया गया। उक्त लिए गए नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा, जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in