Adult male tiger dies in Pench Tiger Reserve
Adult male tiger dies in Pench Tiger Reserve 
मध्य-प्रदेश

पेंच टाइगर रिजर्व में वयस्क नर बाघ की मौत

Raftaar Desk - P2

सिवनी, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के पेंच टाइगर रिजर्व अंतर्गत गुमतरा परिक्षेत्र में एक वयस्क नर बाघ की मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार को मृत बाघ का अंतिम संस्कार किया गया। पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक एमबी सिरसैया ने बताया कि गत दिवस पेंच टाईगर रिजर्व के गुमतरा परिक्षेत्र के कर्मचारियों के द्वारा वनगश्ती के दौरान कक्ष क्रमांक 1465 एवं 1467 की सीमा पर जप्ती खापा नाला के पास लगभग 2.30 बजे एक व्यस्क नर बाघ मृत पाया गया। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों सहित भोपाल मुख्यालय, कलेक्टर छिन्दवाड़ा, पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अधिकारियों को दी गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर वन अधिकारियों ने पहुंचकर आसपास के क्षेत्र को सूक्ष्मता से जांच की गई। डाॅग स्क्वाड दल की मदद से 1 कि.मी. के क्षेत्र में सघन जांच की गई, किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं पायी गई। अंधेरा होने के कारण पोस्टमार्टम की कार्यवाही वन्यप्राणी चिकित्सक के द्वारा शुक्रवार सुबह की गयी। बताया गया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित एस. ओ. पी. के अनुसार उप संचालक, सहायक वन संरक्षक (छिंदवाड़ा क्षेत्र) एवं अन्य वन अधिकारियों तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली के प्रतिनिधि रजत ठानेकर एवं राजेश भेंडारकर की उपस्थिति में पोस्टमार्टम वन्यप्राणी चिकित्सक डाॅ. अखिलेश मिश्रा के द्वारा किया गया। पोस्ट मार्टम के दौरान सभी अंग सुरक्षित पाये गये एवं अवयवों को प्रयोगशाला अन्वेषण हेतु संरक्षित किया गया। शव को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के नियमानुसार मुख्य वन संरक्षक छिन्दवाड़ा की उपस्थिति में वन अधिकारियों तथा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि रजत ठानेकर एवं राजेश भेंडारकर की उपस्थिति में शवदाह किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in