administration-high-alert-on-increasing-cases-of-corona-in-other-states
administration-high-alert-on-increasing-cases-of-corona-in-other-states 
मध्य-प्रदेश

दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट

Raftaar Desk - P2

गुना, 25 फरवरी (हि.स.)। देश के दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। संक्रमण को पहले से ही कंट्रोल करने प्रशासन ने सबसे पहला कदम मास्क की अनिवार्यत: को शत प्रतिशत लागू कराने को लेकर उठाया है। गुुरुवार को पहली बार शहर के जयस्तंभ चौराहा के अलावा हनुमान चौराहा व शहर से बाहर टोल नाका पर चैकिंग प्वाइंट बनाकर मास्क न लगाने वालों पर 100 रुपये जुर्माना की कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने हाल ही में सभी जिलों के प्रशासन को पत्र भेजकर संकट समूह की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया। प्रशासन ने गत दिवस बैठक आयोजित कर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाने की अनिवार्यत: का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया है। इसी क्रम में चैकिंग प्वाइंट एक से बढ़ाकर तीन कर दिए गए हैं। इनमें जयस्तंभ चौराहा के अलावा हनुमान चौराहा व टोल नाका भी शामिल है। बता दें कि शहर के बाहर टोल नाका पर बनाए गए चैकिंग प्वाइंट का मूल उद्देश्य यह है कि यहां तैनात कर्मचारियों को यह पता करना है कि शहर में प्रवेश करने वाले लोग महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं या नहीं। क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक