accused-arrested-after-landlord39s-house-shop-warehouse-landlords
accused-arrested-after-landlord39s-house-shop-warehouse-landlords 
मध्य-प्रदेश

मिलावटखोर का मकान,दुकान-गोदाम जमीदोंज होने के बाद आरोपित गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जबलपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। माढ़ोताल थानांतर्गत कसौधन नगर गत दिवस प्रशासन के द्वारा मिलावटखोर का आलीशान मकान व गोदाम तोड़े जाने के बाद 25 दिनों से फरार आरोपित को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पाण्डेय ने बताया कि कसौधन नगर में 22 जनवरी को पुलिस ने विजय कुकरेजा की विजय इंडस्ट्रीज पर छापा मारकर नकली घी बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया था, जहां पर नकली घी को ब्रांडेड कंपनियों के पैकेटों में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस की दबिश के दौरान विजय कुकरेजा फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार करने पुलिस की टीमें लगातार दबिश देती रही, यहां तक कि विजय की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा सात हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। एंटी माफिया सेल को विजय कुकरेजा के कसौंधन नगर में चार हजार वर्गफीट के आलीशान मकान के बारे में जानकारी मिली। प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस की टीम ने एक दिन पहले बुधवार को विजय के लगभग एक करोड़ रुपये कीमत के दो मंजिला आलीशान मकान,दुकान-गोदाम को जमींदोज कर दिया था। इस कार्यवाही के बाद फरार विजय कुकरेजा को जबलपुर पुलिस की टीम ने गुरुवार को ग्वालियर से गिरफ्तार किया। आरोपित पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in