A bike rider going at a fast speed slipped, one died
A bike rider going at a fast speed slipped, one died 
मध्य-प्रदेश

तेज रफ्तार से जा रहे बाईक सवार फिसले, एक की मौत

Raftaar Desk - P2

छतरपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में बीती रात दो बाईक सवार युवक अपनी बुलेट बाईक से तेज रफ्तार में पन्ना से छतरपुर की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाईक का संतुलन बिगड़ा और बाईक फिसल गई जिससे दोनों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के राजापुर-सुनहरा निवासी राहुल पुत्र राजकुमार अवस्थी और रोहित द्विवेदी पन्ना से छतरपुर की ओर अपनी बुलेट कंपनी की बाईक क्रमांक एमपी 04 क्यूके 7986 से जा रहे थे। जैसे ही वे ग्राम के पावर हाउस के सामने पहुंचे वैसे ही उनकी तेज रफ्तार बाईक का संतुलन बिगड़ गया और वे जमीन पर घिसटते चले गए। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा हाईवे का निर्माण कर रही पीएनसी कंपनी की लापरवाही के चलते हुआ है, क्योंकि कंपनी द्वारा निर्माणाधीन स्थलों पर कोई भी सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं जिससे लोगों को सड़क का अंदाजा नहीं लगता और इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। पूर्व में भी यहां इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन फिर भी कंपनी सचेत नहीं हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in