8-bonded-laborers-and-7-children-freed-from-maharashtra39s-nashik-district
8-bonded-laborers-and-7-children-freed-from-maharashtra39s-nashik-district 
मध्य-प्रदेश

महाराष्ट्र के नासिक जिले से मुक्त कराये 8 बंधुआ मजदूर और 7 बच्चे

Raftaar Desk - P2

बड़वानी, 05 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम हिंगवा के मजदूरों को महाराष्ट्र के नासिक जिले के ग्राम चिमनबाड़ी में बंधक बनाकर मजदूरी कराने एवं मारपीट करने की शिकायत पर वरला तहसीलदार रंजीतसिंह रंधावा को शुक्रवार को महाराष्ट्र भेजकर 5 पुरूष, 3 महिला एवं 7 बच्चों को मुक्त करवाया। कलेक्टर के निर्देशन पर महाराष्ट्र में ही इन मुक्त कराये गये लोगो का इलाज एवं भोजन - पानी करवाकर वाहन के माध्यम से तहसीलदार के अभिरक्षा में जिले में लाया जा रहा है। महाराष्ट्र गये तहसीलदार रंधावा से प्राप्त जानकारी अनुसार महाराष्ट्र प्रशासन के सहयोग से इन मजदूरों को मुक्त करवाया गया है। साथ ही इनके बयान भी दर्ज किये गये है। तत्पश्चात निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराकर इन मजदूरों को अपनी अभिरक्षा में वे मध्यप्रदेश ला रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in