40-oxygen-concentrator-machine-in-madhav-nagar
40-oxygen-concentrator-machine-in-madhav-nagar 
मध्य-प्रदेश

माधव नगर में 40 ऑक्सीजन कांसेट्रेटर मशीन

Raftaar Desk - P2

-सांसद अनिल फिरोजिया और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने भेंट की माधव नगर प्रभारी को मशीनें उज्जैन, 30 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर राज्य शासन द्वारा उज्जैन जिले को 100 ऑक्सीजन कांसेट्रेटर मशीनें भेजी गई हैं। इनमें से 40 ऑक्सीजन कांसेट्रेटर मशीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा माधव नगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.एचपी सोनानिया को भेंट की गईं। अब माधव नगर हॉस्पिटल में पूर्व में कार्यशील 180 ऑक्सीजन बेड के अलावा 40 ऑक्सीजन कांसेट्रेटर के साथ कुल 220 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड संचालित होने लग जायेंगे। इससे कोरोना संक्रमितों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन बेड आवंटित किये जा सकेंगे। इस अवसर पर विवेक जोशी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मशीन भेंट करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि वे इसके बाद बड़नगर, नागदा एवं खाचरौद का निरीक्षण करने जा रहे हैं। बड़नगर को 20 ऑक्सीजन मशीन आज ही उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तहसील स्तर पर ही ऑक्सीजन बेड की सुविधा मिले और उनका समुचित उपचार हो, इसके लिये तराना, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, बड़नगर, घट्टिया आदि स्थानों पर अस्पतालों की क्षमता एवं सुविधाएं बढ़ाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। हिंदुस्थान समाचार गजेंद्र सिंह तोमर