284 crows died in government records, news of crows died in Mandsaur city also
284 crows died in government records, news of crows died in Mandsaur city also 
मध्य-प्रदेश

सरकारी रिकार्ड में 284 कौओं की मौत, मंदसौर नगर में भी कौओं की मौत की खबरें

Raftaar Desk - P2

चिकन के 16 सैंपल जांच हेतु भेजे मंदसौर, 08 जनवरी (हि.स.)। बर्ड फ्लू के संक्रमण के बीच सप्ताहभर बाद पशुपालन विभाग ने कौओं की मौत का आंकड़ा जारी किया है। इस अनुसार 284 कौओं की मौत चुकी है। संक्रमण की संभावनाओं के बीच मांस दुकानों से चिकन के 16 सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। उपसंचालक पशुपालन डॉ. मनीष इंगोले के अनुसार संक्रमण को देखते मांस दुकानों से चिकन के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं। दो दिन में रिपोर्ट आने के बाद शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चिकन दुकानों का संचालन किया जा रहा है। जब बर्ड फ्लू का असर केवल पक्षियों में है तो कलेक्टर द्वारा चिकन दुकानों के संचालन पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया है। इधर, सीएमएचओ डॉ. के.एल. राठौर के अनुसार लोगों को सतर्कता व सावधानी बरतने संबंधी समझाइश दी जा रही है। शहर किला क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। इंसानों में किसी प्रकार के संक्रमण का असर नहीं है। स्वास्थ्य को लेकर लोगों को उबले हुए अंडे खाना चाहिए, मृत कौओं को छूने से बचें। हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/ विजयेन्द्र-hindusthansamachar.in