25-years-ago-the-girl-who-was-given-polio-medication-was-respected
25-years-ago-the-girl-who-was-given-polio-medication-was-respected 
मध्य-प्रदेश

25 वर्ष पूर्व जिस बालिका को पोलियो की दवाई पिलाई गई उसका सम्मान किया गया

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 31 जनवरी (हि.स.)। पल्स पोलियो अभियान के तहत बाल चिकित्सालय में कलेेक्टर गोपालचंद डाड तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रविवारको तीन माह के बच्चे को पोलियो दवा की दो बूंद पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस वर्ष पल्स पोलियो अभियान के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती पल्स पोलियो अभियान मनाया जा रहा है। 25 वर्ष पूर्व जिलेे में पहलेे बच्चे के रुप में विशाखा मारूल माता राजेश्वरी डोडियार पिता संजीव मारूल को पोलियो की दवा पिलाई गई थी। कार्यक्रम में कुमारी विशाखा का सम्मान किया गया तथा विशाखा ने सभी बच्चों को पालियो की दवा पिलाने की अपील की। कार्यक्रम में विगत 25 वर्षों से पल्स पोलियो अभियान में सेवा दे रहे सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, एएनएम संगीता आचार्य, एलएचवी सुशीला सोलंकी, एएनएम राजेश्वरी डोडियार, एलएचवी पुष्पा दडिंग एमपीएस नईम खान का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। जिले में आज दिन भर बूथ पर दवा पिलाने की बतिविधि की जा रही है जबकि 1 और 2 फरवरी को दवा से वंचित बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण संबंधी कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 3 और 4 फरवरी को मॉप अप राउंड का आयोजन कर कोविड 19 टीकाकरण से शेष रहे फ्रंटलाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा । हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in