21-people-sent-to-jail-for-needless-roam
21-people-sent-to-jail-for-needless-roam 
मध्य-प्रदेश

बेवजह घूमने वाले 21 व्यक्तियों को भेजा अस्थाई जेल

Raftaar Desk - P2

कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई नरसिंहपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। तेंदूखेड़ा के एनएच 12 चौराहे पर राजस्व, पुलिस व नगरीय निकाय द्वारा चौराहों पर सघन निगरानी की जा रही है। इस दौरान बेरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की गई एवं बेवजह घूमने वालों को एक रात के लिए अस्थाई जेल भेजा दिया गया । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नियमों का पालन न करने पर चालान करने की कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में बेवजह घूमने वाले 21 व्यक्तियों को नगर परिषद में बनी अस्थाई जेल में भेजा गया है। कोविड- 19 के संक्रमण के नियंत्रण के लिए बनाये गये नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर बगैर मास्क के आने- जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम ने बेवजह घूमने वाले व्यक्ति पर नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर व्यक्तियों को तेंदूखेड़ा नगर परिषद में बनी अस्थाई जेल भेजा। इसके अलावा शिवम इलेक्ट्रिकल्स खुली होने पर सील भी की गई।