140 new corona cases in Indore, four dead
140 new corona cases in Indore, four dead 
मध्य-प्रदेश

इंदौर में कोरोना के 140 नये मामले, चार लोगों की मौत

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मृतकों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 140 नये मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,394 और मृतकों की संख्या 906 हो गई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात 4403 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 140 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,394 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 906 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 53,067 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2421 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और 300 से नीचे आ गई। यहां 44 दिन के बाद कोरोना के नये मरीजों की संख्या 200 से नीचे पहुंची और अब लगातार आठवें दिन यहां 200 से कम नये संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in