11-iti-girl-students-selected-for-apprentice-in-mandideep
11-iti-girl-students-selected-for-apprentice-in-mandideep 
मध्य-प्रदेश

आईटीआई की 11 छात्राओं का मण्डीदीप में अप्रेंटिस के लिए चयन

Raftaar Desk - P2

बैतूल, 06 मार्च (हि.स.)। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में अध्ययनरत जिले की 11 छात्राओं का प्रॉक्टर एण्ड गेम्बल कंपनी मण्डीदीप में अप्रेंटिस के लिए चयन किया गया है। इनमें से चार छात्राएं रविवार, 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर ज्वाइन करेंगी। इसके लिए उन्होंने शनिवार को जिले से प्रस्थान किया। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी ने इन छात्राओं के वाहन को हरी झण्डी दिखाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आईटीआई के प्राचार्य एसके खर्चे, आईटीआई अधीक्षक डीएम सिंह एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर रूपेश ठाकरे भी मौजूद थे। जिन छात्राओं ने शनिवार को मण्डीदीप के लिए प्रस्थान किया, उनमें रितु पंवार (मैकेनिकल डीजल), पूनम झरबड़े (टर्नर), मोनिका महाले (ऑफिस असिस्टेंट) एवं प्रेरणा मालवी (मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स) शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश