08 new cases of corona found in Dewas, 25 are healthy
08 new cases of corona found in Dewas, 25 are healthy 
मध्य-प्रदेश

देवास में मिले कोरोना के 08 नए मामले, 25 स्वस्थ्य हुए

Raftaar Desk - P2

देवास, 03 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के देवास जिले में जहां कोरोना के लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं पुराने मरीज तेजी स्वस्थ भी हो रहे हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर भी पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना के 08 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। देवास के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि जिले में रविवार को 385 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें आठ नये व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 377 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, जिले में रविवार को 25 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंचे हैं। सभी मरीजों ने जिला प्रशासन, अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने और सभी परिचितों को कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी। मरीजों को अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई तथा उन्हें घरेलू एकांतवास में रहने की सलाह दी गई। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2785 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से अभी तक 2705 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीज 54 है, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 26 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 97.13 प्रतिशत तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.93 प्रतिशत है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in