Union Minister of State for Electronics and Information Technology Rajiv Chandrashekhar
Union Minister of State for Electronics and Information Technology Rajiv Chandrashekhar Raftaar
कर्नाटक

Karnatka News: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार मंदिरों पर लगाएगी टैक्स, भाजपा बोली- हिंदू विरोधी है कांग्रेस

नई दिल्ली, (हि.स.)। कर्नाटक में मंदिरों पर 10 प्रतिशत कर लगाने के राज्य की कांग्रेस सरकार के फैसले की भाजपा ने आलोचना करते हुए उसको हिंदू विरोधी बताया है।

सिर्फ मंदिरों पर लगाया गया कर- राजीव चंद्रशेखर

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार का मंदिरों पर कर लगाने का फैसला तुष्टीकरण की राजनीति का नया स्तर है। क्योंकि इस तरह का कर सिर्फ मंदिरों पर लगाया गया है, मस्जिद या चर्च पर इस तरह का कोई कर नहीं लगाया गया है। हम इसका विरोध करेंगे।

हिंदू मंदिरों के राजस्व पर 10 फीसदी कर लगाने का प्रावधान

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को ''कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक पारित हो गया। इसमें हिंदू मंदिरों के राजस्व पर 10 फीसदी कर लगाने का प्रावधान किया गया है। राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा।