स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोविड-19 की रोकथाम व बचाव की शपथ
स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोविड-19 की रोकथाम व बचाव की शपथ 
झारखंड

स्वास्थ्यकर्मियों ने ली कोविड-19 की रोकथाम व बचाव की शपथ

Raftaar Desk - P2

खूंटी,16 अक्टूबर (हि.स.)। सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में कोविड-19 को लेकर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए सावधानी की शपथ ली। शपथ के पूर्व सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार ने कोविड.19 से बचने व इसकी रोकथाम के लिए सभी लोगों से मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं उचित दूरी बनाते हुए बातचीत करने का अपील की। उन्होंने जिला कार्यक्रम समन्वयक डाॅ उदयन शर्मा को निर्देश दिया कि योजना बनाकर प्रखंड से समन्वय स्थापित करते हुए सहियाओं के माध्यम से कोविड.19 के संक्रमण से बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार कराएं। मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारीए डाॅ अजीत खलखो ने छह चरणों में हाथ धोने की प्रक्रिया को समझाते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in