सेवा ही मेरा धर्म, मैं सेवक के रूप में हमेशा खड़ा रहूंगा : संजय सेठ
सेवा ही मेरा धर्म, मैं सेवक के रूप में हमेशा खड़ा रहूंगा : संजय सेठ 
झारखंड

सेवा ही मेरा धर्म, मैं सेवक के रूप में हमेशा खड़ा रहूंगा : संजय सेठ

Raftaar Desk - P2

रांची, 04 अक्टूबर (हि. स.)। कांके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेंसरा में रविवार को सांसद समाधान केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर रांची सांसद सेठ ने कहा कि आपने एक सेवक को चुना है। सेवा मेरा धर्म है। रांची संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ उनके हर सुख दुख में वह 24 घंटे खड़े हैं। उनका प्रयास है क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उसका समाधान अविलम्ब किया जाएगा। क्षेत्र बहुत बड़ा है। छह विधानसभा हैं लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर रांची बार-बार ना आना पड़े। इसलिए हर विधानसभा में समाधान केंद्र की स्थापना की जा रही है। क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं समाधान केंद्र में आकर अपनी समस्याओं को रखें उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वह एक नेता के रुप में नहीं एक बेटा के रूप में आप सब की सेवा में तत्पर रहेंगे। कोई भी समस्या हो आप तुरंत बेहिचक संपर्क करें। इस अवसर पर कांके विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक जीतूचरणराम, खिजरी के पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार महतो आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/विनय-hindusthansamachar.in