वैक्सीन सुरक्षित रखने, वितरण आदि बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा
वैक्सीन सुरक्षित रखने, वितरण आदि बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा 
झारखंड

वैक्सीन सुरक्षित रखने, वितरण आदि बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 18 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन जिला टास्क फोर्स की दूसरी बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कोरोना के लिए आने वाले संभावित वैक्सीन के सुरक्षित रखने तथा उसके वितरण तक के कार्य की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सिनेशन के संदर्भ में वैक्सिन्स को प्राप्त करने से लेकर उसे व्यक्ति को देने तक की सभी व्यावधानों का पहचान कर तैयारी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार ने बताया कि सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी है। इसके लिए जिले से 7500 व्यक्तियों की सूची बनाकर राज्य को अग्रसारित कर दी गयी है। इसके अलावा पर्याप्त रूप में वैक्सिंग कैरियर के साथ-साथ आइस पैक रखने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि जिले में 269 एएनएम वैक्सीनटर्स के रूप में कार्यरत हैं। इन सभी वैक्सीनटर्स को मल्टीडोज वैक्सीन लगाने के लिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने वैक्सीनेशन रूम, आबजर्वेशन रूम, टीम फारमेशन फार वैक्सीनेशन आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पहले चरण में सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स का ही टीका करण होगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे संयम रखेंगे और वर्तमान में सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का अनु पालन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in