मैं जनता की अदालत में हूं और जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है : योगेश्वर
मैं जनता की अदालत में हूं और जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है : योगेश्वर  
झारखंड

मैं जनता की अदालत में हूं और जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है : योगेश्वर

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 03 नवंबर (हि.स.) । बेरमो विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार योगेश्वर महतो बाटुल लगातार जनता के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि आज मैं जनता की अदालत में हूं जनता विकास के नाम पर वोट कर रही है। उनके चेहरे पर यह साफ झलक रहा है कि विकास के सारे रोड़े को हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देख रही है । योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि मैं अति उत्साह में जीत की बात नहीं कर रहा लेकिन जनता खुद न्याय कर रही है। कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा मतदाता सूची में नाम ट्रांसफर नहीं होने के मुद्दे पर योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि उन्हें मेरे विस्थापन की कहानी नहीं पता है। मैं विस्थापित हूं और पुनर्वास नीति के तहत में वानगढ़ा में रह रहा था। पिछले चुनाव में जीतने के बाद मैं जैनामोड में रहने लगा। वहीं से बेरमो की जनता की सेवा में लग गया। मेरा जरिडीह प्रखंड में अपना घर है। लेकिन वहां रहने वाला कोई नहीं है। इस बार मेरा नाम ट्रांसफर इस विधानसभा में इसलिए नहीं हो पाया, क्योंकि नॉमिनेशन के दौरान मेरा यहां कोई स्थाई पता नहीं था। लेकिन जल्द ही वह ट्रांसफर हो जाएगा। यह सब बातें सिर्फ बरगलाने की है। मैंने बेरमो की जनता की सेवा की है और जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in