भूमि पूजन के दिन होगा हनुमान चालीसा का पाठ और दीपों से जगमगायेगा शहर
भूमि पूजन के दिन होगा हनुमान चालीसा का पाठ और दीपों से जगमगायेगा शहर 
झारखंड

भूमि पूजन के दिन होगा हनुमान चालीसा का पाठ और दीपों से जगमगायेगा शहर

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 04 अगस्त(हि .स.)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इसको लेकर पूरे खूंटी जिले में उत्साह का माहौल है। मंदिर निर्माण को लेकर पूरा इलाका राममय हो गया है। इस ऐतिहासिक दिन को खास बनाने के लिए हर ओर जोरदार तैयारियां की गयी है। पूरे शहर में बैनर और तोरण लगाये गये हैं। मंदिरों और देवी मंडपों को फूल-पत्तियों के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है। तोरपा मेन रोड स्थित महावीर मंदिर को भगवा पताका व रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। घरों में भी भगवा ध्वज लगाये जा रहे है। मंदिरों में बज रहे रामधुन से माहौल भक्तिमय हो गया है। घर-घर में लोग दीपोत्सव की तैयारी कर रहे हैं। मंदिर समिति के तुलसी भगत, संतोष जायसवाल, प्रदीप भगत, कृष्णा भगत, सुबोध जायसवाल, नीरज, पवन, प्रणय की देखरेख भूमि पूजन के दिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। संतोष भगत ने बताया कि लाॅक डाउन का पालन करते हुए उत्सव मनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in