भू -माफिया के पक्ष में पुलिस की कार्यशैली के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी।
भू -माफिया के पक्ष में पुलिस की कार्यशैली के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी। 
झारखंड

भू -माफिया के पक्ष में पुलिस की कार्यशैली के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी।

Raftaar Desk - P2

धनबाद ,08 अगस्त (हि.स.) । महुदा थाना क्षेत्र में भू-माफिया के पक्ष में पुलिस की कार्यशैली के विरोध में मुरलीडीह में आदि कुड़मी युवा शक्ति संगठन के द्वारा एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रशासन के विरोध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संगठन के महासचिव तुलसी महतो ने कहा कि सरायढेला धनबाद के शंकर किशोर महतो की जमीन सीएनटी के अधीन आती है। इसके बावजुद किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति द्वारा उक्त जमीन का खरिद फरोख्त फर्जी कागज बनाकर किया जा रहा है। इसके विरोध में शंकर किशोर महतो ने धनबाद न्यायलय में मुकदमा भी दर्ज किया है। न्यायलय का फैसला आये बगैर ही पुलिस से सांठ-गांठ कर विरोधी पक्ष जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहती है। इसको लेकर शंकर किशोर महतो और उनके परिजनों से मारपीट कर पुलिस द्वारा उसपर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। संगठन जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करें, अन्यथा संगठन बाध्य होकर आंदोलन पर उतरेगी। इस मौके पर संगठन महासचिव तुलसी महतो, संजय महतो, धीरेन्द्र प्रसाद महतो, हनुमान महतो, रंभा देवी आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in