भाद्रपद मास के चौथे दिन भी बाबा का आंगन रहा सुना सुना
भाद्रपद मास के चौथे दिन भी बाबा का आंगन रहा सुना सुना 
झारखंड

भाद्रपद मास के चौथे दिन भी बाबा का आंगन रहा सुना सुना

Raftaar Desk - P2

देवघर, 07 अगस्त (हि. स.)। देवघर -बाबाधाम में श्रावणी मेला का जितना महत्व है उतना ही यहां भादो मास में भी लोगों का तांता लगा रहता था और इस मास का भी अपना एक विशेष महत्व है। भाद्रपद मास की चौथे दिन बाबा का दरबार खाली खाली दिखा।बहुत कम संख्या में तीर्थ पुरोहित समाज के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा पर जलार्पण के साथ परंपरा का निर्वाहन किया। भाद्रपद मास के चौथे दिन कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि पर शुक्रवार सुबह 4:15 बजे बाबा मंदिर का पट खुला। तदुपरांत बाबा बैधनाथ की दैनिक पूजा करने के लिए पुजारी सुशील झा व दरोगा रमेश कुमार मिश्र गर्भ गृह में प्रवेश किये। बाबा की सरकारी पूजा से पहले बाबा पर कांचा जल चढ़ाया गया इसके बाद शांति पूर्ण तरीके से लॉक डाउन का पालन करते हुए पुजारी सुशील झा ने बाबा पर फूल, बेलपत्र, चंदन, मधु, घी, शक्कर, नैवेद्य, धोती, जनेऊ अर्पित किये। सरकारी पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया।इसके बाद सुबह 6:30 बजे बाबा मंदिर का पट बंद कर दिया गया।ज्ञात हो कि लॉक डाउन को लेकर आम श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर का पट अभी बन्द रहता है और सिर्फ तीर्थ पुरोहितों द्वारा बाबा की परंपरागत पूजा की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील कुमार/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in