बीसीसीएल के न्यू आकाशकिनारी कांटा में दोबारा टकराव की आशंका , भारी संख्या में पुलिस व सीआईएसएफ के जवान तैनात
बीसीसीएल के न्यू आकाशकिनारी कांटा में दोबारा टकराव की आशंका , भारी संख्या में पुलिस व सीआईएसएफ के जवान तैनात  
झारखंड

बीसीसीएल के न्यू आकाशकिनारी कांटा में दोबारा टकराव की आशंका , भारी संख्या में पुलिस व सीआईएसएफ के जवान तैनात

Raftaar Desk - P2

धनबाद ,16 सितंबर (हि.स.) । कतरास थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया -3 गोविंदपुर क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी कांटा घर में दोबारा टकराव की आशंका को देखते हुए , भारी संख्या में पुलिस व सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए है। कोयला व्यावसायी दीपक तिवारी ने मां तारा इंटरप्राइजेज में 50 टन का डीओ लगया है। जिसका दूसरा अलॉटमेंट आज है। अप्रैल 2018 में यहां डीओ उठाव को लेकर विधायक ढुलू महतो समर्थक व जिप सदस्य समर्थकों में खूनी संघर्ष हुआ था।टकराव को देखते हुए कांटा घर के आसपास बुधवार को पुलिस व सीआईएसएफ की तैनाती की गई थी। कांटाघर सुबह 6 बजे ही चालू कर दिया गया और दीपक तिवारी के ट्रक का कांटा कराकर कोयला लोडिंग के लिए भेज दिया गया। बीसीसीएल प्रबंधन व गोविंदपुर एरिया के सेल्स ऑफिसर संदीप सिंह की तत्परता से कांटा तय समय पर चालू करने के बाद ट्रक को कोयला उठाव के लिए कोलियरी के अंदर लोड हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल/विनय-hindusthansamachar.in