बाईकर्स गैंग पर पुलिस प्रशासन की होगी पैनी नजरः एसडीपीओ विजय
बाईकर्स गैंग पर पुलिस प्रशासन की होगी पैनी नजरः एसडीपीओ विजय 
झारखंड

बाईकर्स गैंग पर पुलिस प्रशासन की होगी पैनी नजरः एसडीपीओ विजय

Raftaar Desk - P2

दुमका, 15 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा पूजा को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विजय कुमार ने किया। बैठक में पूजा समिति सदस्यों से सौदार्यपूर्ण महौल में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सुझाव मांगे गये। इस अवसर पर एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 के गाईड लाईन पालन कराने को लेकर समिति सदस्यों से चर्चा की गई। मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का विषेष ख्याल रखने का हिदायत किया। एसडीपीओ ने कहा कि पूजा पंडालों में ध्वनि विस्तारयंत्र पर पूर्णतः पाबंदी होगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर चर्चा किया गया। विसर्जन पुलिस प्रशासन के तैनाती में होगी। विसर्जन को लेकर पूर्व की गाईड लाईन में कोई परिवर्तन नहीं होगा। एसडीपीओ ने कहा कि मनचले बाईकर्स गैंग पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर होगी। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बाईक देने से पहले अभिभावक बच्चों को परिवहन नियमों से अवगत करा हेमलेट सहित अन्य सावधनियां बरतने की हिदायत देंगे। जिससे बच्चे भी दुर्घटना के शिकार होने से बच सकेंगे। इस अवसर पर सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर समिति सदस्यों से सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर पूजा समिति सदस्यों से कोरोना संक्रमण को रोकथाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने को लेकर सलाह लेकर तैयारियों का निर्देश एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इस मौके पर समाजसेवी मनोज कुमार घोष, रमण कुमार वर्मा, स्वामी आत्मानंद, धनपति पाल, आनंद महतो, महेंद सिंह, अशोक रजक, विभिषण रजक, गिरिधारी झा, दिलिप कुवंर आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/विनय-hindusthansamachar.in