पोषण रंगोली के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक
पोषण रंगोली के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक 
झारखंड

पोषण रंगोली के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 19 सितंबर (हि.स.) । जिले में पोषण माह के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं, किशोरी बालिकाओं आदि को पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को पोषण अभियान के तहत चितरपुर प्रखंड अंतर्गत चितरपुर उत्तरी पंचायत में आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण रंगोली के निर्माण के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, राशन, फल आदि जो पोषण के लिए जरूरी हैं का इस्तेमाल किया गया। रंगोली के माध्यम से महिलाओं, युवतियों एवं अन्य स्थानीय लोगों को पोषण को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवहार में लाए जाने वाले बदलाव, खानपान के तौर तरीके, साफ सफाई आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in