पीएनबी में तीन लाख की अवैध निकासी,  एफआईआर दर्ज
पीएनबी में तीन लाख की अवैध निकासी, एफआईआर दर्ज  
झारखंड

पीएनबी में तीन लाख की अवैध निकासी, एफआईआर दर्ज

Raftaar Desk - P2

गिरिडीह, 08 अक्टूबर( हि. स. )। पंजाब नेशनल बैंक गिरिडीह के प्रधान शाखा प्रबंधक सरोज कुमार ने अवैध निकासी किए जाने को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में प्रमोद कुमार नाम के एक कर्मी और पिंटू कुमार नामक ग्राहक को आरोपी बनाया गया है । बताया गया कि पिछले दिनों 3 लाख की अवैध निकासी हुई थी। यह मामला सामने आने के बाद विभागीय जांच हुई। जांच में निकासी का मामला सही पाया गया। हालांकि, ग्राहक से संपर्क किया गया तो उसने निकाली गई रकम को वापस कर दिया। ग्राहक का कहना था कि उसने भूलवश निकासी की थी। इस बीच बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इधर अवैध निकासी मामले में एफआईआर दर्ज की गई। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि ग्राहक ने गलती से रकम की निकासी की थी या बैंक कर्मी की मिलीभगत से रकम निकाली गई थी। नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन/ वंदना-hindusthansamachar.in