पार्वती क्लीनिक में तोड़फोड़ का आईएमए ने किया विरोध
पार्वती क्लीनिक में तोड़फोड़ का आईएमए ने किया विरोध 
झारखंड

पार्वती क्लीनिक में तोड़फोड़ का आईएमए ने किया विरोध

Raftaar Desk - P2

कोडरमा, 10 अक्टूबर (हि. स.) । झुमरी तिलैया के पार्वती क्लीनिक में हुई तोड़फोड़ एवं हंगामा का लेकर आईएमए की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ संजीव झा ने किया। बैठक में क्लीनिक में हुई तोड़फोड़, चिकित्सक एवं स्टाफ से हुई बदसलूकी पर सभी ने कठोर शब्दों में भर्त्सना किया। सभी चिकित्सकों ने ऐसी स्थिति में काम करने से असमर्थता जाहिर की। ऐसी स्थिति में कोई भी डॉक्टर इलाज करने एवं रिस्क लेने से बचेगा। चिकित्सकों ने कहा कि अब समाज को तय करना है कि इमरजेंसी में हम चिकित्सक अपनी सेवा कैसे देंगे। चिकित्सकों ने प्रशासन द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों की सराहना भी की। इन परिस्थितियों के कारण 10 से 12 अक्टूबर तक सभी नर्सिंग होम के द्वारा आपरेशन संबंधित कार्य नहीं करने का फैसला लिया गया है। निर्णय के तहत पहले दिन शनिवार को झुमरीतिलैया के विभिन्न निजी नर्सिंग होम में कामकाज प्रभावित हुआ और ऑपरेशन का कार्य नहीं किया गया। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव/ वंदना-hindusthansamachar.in