नियम कानून ताख पर रख बनाया जा रहा है फर्नीचर
नियम कानून ताख पर रख बनाया जा रहा है फर्नीचर 
झारखंड

नियम कानून ताख पर रख बनाया जा रहा है फर्नीचर

Raftaar Desk - P2

चतरा,07 जुलाई (हि. स.)। सिमरिया वन कार्यालय के रेंजर उमेश प्रसाद द्वारा सीज लकड़ियों से अपने निजी उपयोग में लाने के लिए फर्नीचर बनाया जा रहा है। इस बाबत कार्य कर रहे फर्नीचर कारीगरों ने पूछने पर बताया कि उक्त फर्नीचर रेंजर उमेश प्रसाद के कहने पर बनाया जा रहा है। कारीगरों ने बताया कि बनाए गए फर्नीचर में उपयोग किया गया लकड़ी सिसम ,गमहार और पनन का है। कारीगरों ने कहा कि वे लोग लगभग दो माह से यहां सौफा व पलंग तथा डैनिग टेबल का निर्माण कर रहे हैं। कार्य में लाये गए लकड़ी इसी वन हाते में चिर कर निर्माण कर रहे हैं। इस संबंध में रेंजर उमेश प्रसाद ने बताया कि थोड़ा मोड़ा निजी उपयोग में लाने के लिए फर्नीचर बना रहे हैं।आवास व घर का फर्नीचर खराब हो गया था इसलिए यह फर्नीचर बना रहे हैं। गौरतलब है कि वन अधिनियम के तहत वन विभाग में सीज लकड़ी को अपने निजी कार्य में उपयोग नहीं किया जा सकता । सीज लकड़ी सरकार के एक्जिविट गोदाम में रखा जाता है। सीज लकड़ी न्यायालय के निर्देशानुसार कोर्ट में प्रस्तुत किया जाता है। लेकिन नियम कानून को ताख पर रखते हुए रेंजर द्वारा बेधड़क सीज लकड़ियों को अपने निजी उपयोग में लाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /नवीन / वंदना-hindusthansamachar.in