नहीं रहे हर दिल अजीज जाकिर खान, लोगों ने ने व्यक्त की संवदेना
नहीं रहे हर दिल अजीज जाकिर खान, लोगों ने ने व्यक्त की संवदेना 
झारखंड

नहीं रहे हर दिल अजीज जाकिर खान, लोगों ने ने व्यक्त की संवदेना

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 06 नवम्बर (हि.स.)। खूंटी के हर दिल अजीज और शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी जाकिर खान नहीं रहे। जाकिर खान भगत सिंह चौक मेंकिराने की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। क्या हिंदू और क्या मुसलमान, उनके लिए सब बराबर थे। ईद हो या दुर्गा पजा, हर जगह जाकिर सकिगय नजर आते थे जाकीर खान का देहान्त वृस्पतिवार रात हृदयाघात से हो गया। वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में समाज के साथ हमेशा खड़ा रहते थे। किसी भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्वर्गीय खान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति और रामनवमी महासमिति के सदस्य थे । वे हर सामाजिक कार्यों में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेते थे। अभी कोविड.19 के संक्रमण काल में भी जाकिर खान असहायों के बीच राशन वितरण व अन्य मदद में हाथ बढ़ाते रहे। मो जाकिर खान मूल रूप से बिहार के गया जिले के रहने वाले थे। वह एक पुत्र और एक पुत्री को अपनह अर्द्धांगिनी के जिम्मे छोड़ गए हैं। उनके निधन पर झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्राए जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमारए रमेश मांझीए समाजसेवी महेंद्र भगत, श्यामकिशोर भगत, जिला व्यवसायी संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, भगत सिंह चौकए श्रीरामनवमी महासमिति के अलावा कई संगठनो नें शोक संवेदना व्यक्त की है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in