धनबाद में ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन, प्लाज्मा एफेरेसिस सहित छः घटक का मिला लाइसेंस
धनबाद में ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन, प्लाज्मा एफेरेसिस सहित छः घटक का मिला लाइसेंस 
झारखंड

धनबाद में ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन, प्लाज्मा एफेरेसिस सहित छः घटक का मिला लाइसेंस

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 23 सितंबर (हि.स.) । धनबाद पीएमसीएच स्थित ब्लड सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी से उपचार की शुरुआत करने के लिए सेंट्रल लाइसेंस अप्रूविंग अथॉरिटी, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय से लाइसेंस प्राप्त हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त उमा शकर सिंह ने बुधवार को बताया कि रिम्स रांची के बाद पीएमसीएच ब्लड सेंटर यह गौरव प्राप्त करने में सफल रहा। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने के लिए ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन, प्लाज्मा एफेरेसिस समेत पैक्टड रेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट कंसंट्रेट, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा, प्लेटलेटाफेरेसिस तथा प्लाज्माफेरेसिस की भी अनुज्ञप्ति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि संभवत शुक्रवार से इसकी शुरुआत की जाएगी। प्लाज्मा थेरेपी से उपचार शुरू करने के लिए एसओपी तैयार है। साथ ही कोर एडवाइजरी टास्क फोर्स, समन्वय टास्क फोर्स, क्रियान्वयन टास्क फोर्स तथा एंटीबॉडी परीक्षण टास्क फोर्स का गठन कर लिया है। रिम्स रांची से प्रशिक्षण प्राप्त कर टीम धनबाद आ गई है। शुभ संदेश फाउंडेशन को प्लाज्मा डोनर्स को प्रेरित करने एवं उनकी संपूर्ण जानकारी रखने के लिए दायित्व दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल / विनय-hindusthansamachar.in