धनबाद में डीसी के निर्देश पर टेलिमेडिसिन स्टूडियो से 168 मरीजों को मिली ऑनलाइन परामर्श।
धनबाद में डीसी के निर्देश पर टेलिमेडिसिन स्टूडियो से 168 मरीजों को मिली ऑनलाइन परामर्श।  
झारखंड

धनबाद में डीसी के निर्देश पर टेलिमेडिसिन स्टूडियो से 168 मरीजों को मिली ऑनलाइन परामर्श।

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 04 सितंबर (हि.स.) । धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से आज 168 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया गया। शुक्रवार को डॉ. पीपी पांडेय ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 33, सदर अस्पताल के 18 मरीजों को परामर्श दिया। डॉ. नरेश प्रसाद ने बीसीसीएल अस्पताल भूली के 13, कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) के 17 तथा पीएमसीएच के 9, डॉ. मुंशी प्रसाद शाह ने पॉलिटेक्निक निरसा के 42 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया। डॉ. सरिता प्रसाद शाह ने निरसा पॉलिटेक्निक के 16, डॉक्टर बीपी गुप्ता ने पीएमसीएच तथा डॉ. एम नारायण ने सदर अस्पताल के दस-दस मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /एकबाल सबा-hindusthansamachar.in