धनबाद फिरोजपुर सहित तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का कोडरमा में हुआ ठहराव
धनबाद फिरोजपुर सहित तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का कोडरमा में हुआ ठहराव 
झारखंड

धनबाद फिरोजपुर सहित तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का कोडरमा में हुआ ठहराव

Raftaar Desk - P2

कोडरमा, 12 सितम्बर (हि. स.)। रेलवे बोर्ड की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद 12 सितंबर से चलने वाली 80 ट्रेनों में तीन ट्रेने कोडरमा होकर गुजरेगी। इससे जहां रेलवे की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी, वही कोडरमा स्टेशन की रौनक पुनः लौट आएगी। कोडरमा स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों में धनबाद फिरोजपुर लुधियाना एक्सप्रेस, दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस व हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस शामिल है। इन तीनों का कोडरमा स्टेशन में ठहराव पूर्व के समय सारणी के अनुसार ही रहेगा। हावड़ा नई दिल्ली ग्रैण्ड कॉड सेक्शन अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों में गोमो पारसनाथ व कोडरमा में इन ट्रेनों का ठहराव होगा। बंगाल में जारी लॉक डाउन के कारण हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस का परिचालन 14 सितंबर से होगा। ट्रेनों के ठहराव को लेकर रात सरकार की ओर से अगर कोई प्रोटोकोल जारी होगा तो ट्रेनों के ठहराव में फेरबदल भी हो सकता है। वहीं दूसरी ओर रेल अधिकारी का कहना है कि अगर राज्य सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है तो रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा। बताते चलें कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर देश में जारी लॉक डाउन के बाद 22 मार्च से ही ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लग गई थी। रेल हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनो में जनरल बॉगी को छोड़ स्लीपर व एसी कोच ही दिया गया है, और यात्रियों को सफर के दौरान सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि नियम का उल्लंघन करने वाले यात्रियों को सफर से वंचित भी किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/वंदना-hindusthansamachar.in