धनबाद के नए एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया।
धनबाद के नए एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया।  
झारखंड

धनबाद के नए एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया।

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 05 सितंबर (हि.स.) । धनबाद के एसडीओ राज महेश्वरम के स्थानांतरण के बाद आज शनिवार को नए एसडीओ के रूप में सुरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी समस्या जिला प्रशासन के पास कोविड-19 को लेकर है। इसको लेकर जिला प्रशासन कोरोना महामारी को कंट्रोल करने पर लगी रहेगी। असामाजिक तत्व पर नियमित टीमवर्क बनाकर के शांति से धनबाद को चलने का प्रयास रहेगा। नए एसडीओ और निवर्तमान एसडीओ ने एक-दूसरे को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं एसडीओ कार्यालय के सभी सदस्यों ने निवर्तमान एसडीओ को गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर के उनकी विदाई दी गई। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in