दुर्गा पूजा पंडाल में आमजनों का नहीं होगा प्रवेशः उपायुक्त
दुर्गा पूजा पंडाल में आमजनों का नहीं होगा प्रवेशः उपायुक्त 
झारखंड

दुर्गा पूजा पंडाल में आमजनों का नहीं होगा प्रवेशः उपायुक्त

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुसार उपायुक्त शशि रंजन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी दुर्गा पूजा पंडाल में किसी भी सूरत में आमजनों की प्रवेश नहीं होगी। पूजा पंडाल में केवल आयोजन समिति के सदस्य ही रहेंगे। पूजा पंडाल में अब आयोजन समिति के 7 सदस्यों की जगह 15 सदस्य रह सकते हैं। यह सभी सदस्य संबंधित पूजा समिति के सदस्य या वोलेंटियर होंगे, जो पंडाल में होनेवाली पूजन व्यवस्था में शामिल होंगे या पूजन सम्पन्न कराने में सहयोग करेंगे। किसी भी बाहरी श्रद्धालु व्यक्ति को दुर्गा पूजा पंडाल आने की अनुमति नहीं दी गई है। उपायुक्त ने कोरोना वायरस को लेकर पूजा समिति के सदस्यों एवं आमजनों को सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बार पूजा कोविड-19 के संक्रमणकाल में मनाया जा रहा है। ऐसे में सावधानियां आवश्यक है। कोविड-19 का खतरा बना हुआ है। इसलिए सभी पूजन कार्य अपने घरों में ही रहकर करें। घरों में रहकर ही पूजा मनाएं। पूजा पंडाल में जाने से भीड़ होगा। इससे संक्रमण बढ़ने का संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ वंदना-hindusthansamachar.in