डाकघर एजेंट ने खाताधारियों को लगाया पचास लाख रुपये का चूना
डाकघर एजेंट ने खाताधारियों को लगाया पचास लाख रुपये का चूना 
झारखंड

डाकघर एजेंट ने खाताधारियों को लगाया पचास लाख रुपये का चूना

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 05 जुलाई (हि.स.)। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में देवरी ओपी में डाकघर के एजेंट के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुये पुलिस ने गिरफ्तारी के लिये छापामारी करना प्रारम्भ कर दिया है। इस घपले के विरोध में भुक्तभोगी खाताधारी गोलबंद हो गये हैं और संघर्ष करने का मूड बना रहे हैं। शुक्रवार को जपला सीमेन्ट फैक्ट्री एरिया के कुछ खाताधारियों ने हुसैनाबाद थाना के देवरी ओपी में आवेदन देकर एजेंट के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इसके बाद सैकड़ों खाताधारियों का लगभग पचास लाख रुपये डकार लिए जाने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द गांव निवासी डाकघर की स्टैंडराइज्ड एजेंसी सिस्टम (एसएएस) का अभिकर्त्ता कृष्णा विश्वकर्मा उर्फ कृष्णा शर्मा और उसकी पत्नी महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना एजेंट कुन्ती देवी ने खाताधारियों को विश्वास में लेकर उनके लगभग 50 लाख रुपये जमा करने के नाम पर लिये थे। लोगों की शिकायत के अनुसार आवर्ती जमा योजना (आरडी) का सारा पासबुक वह स्वयं रखता था। बताया जाता है कि कुन्ती देवी जपला सीमेन्ट फैक्ट्री उपडाकघर की प्रधान महिला क्षेत्रीय बचत योजना एजेंट है, जो एक गृहिणी है। डाकघर से संबंधित आवर्ती जमा योजना, डाकघर बीमा योजना एवं अन्य जमा योजनाओं का सारा कार्य कुन्ती देवी का पति डाकघर का अभिकर्त्ता कृष्णा विश्वकर्मा और उसका देवर शिव कुमार विश्वकर्मा करता था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय / वंदना-hindusthansamachar.in