झारखंड विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की हुई बैठक, 12 मामले आये
झारखंड विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की हुई बैठक, 12 मामले आये 
झारखंड

झारखंड विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की हुई बैठक, 12 मामले आये

Raftaar Desk - P2

रांची, 07अक्टूबर ( हि.स.)। झारखंड विधानसभा के समिति कक्ष में विशेषाधिकार समिति की बैठक बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में हुई । समिति के समक्ष सदस्यों के कुल 12 विशेषाधिकार हनन के मामलों पर विचार-विमर्श किए गए। अधिकांश विशेषाधिकार की सूचनाएं सरकार के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी एवं सरकारी उपक्रम के विभिन्न प्रर्कोष्टों के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार नहीं किये जाने से सम्बंधित थे। समिति में अपने विशेषाधिकार की सूचनाओं को लेकर सदस्य सुदिव्य कुमार, राजेश कच्छप, बिरंची नारायण बैठक में सम्मिलित हुए । सरकार की योजनाओं के शिलान्यास एवं उदघाट्न के दौरान सदस्यों के प्रोटोकॉल के अनदेखी न हो इस सम्बन्ध में भी समिति द्वारा विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। समिति ने इस विषय पर गहनता से विचार करते हुए यह निर्णय लिया कि राज्य सरकार द्वारा एक स्पष्ट दिशा-निर्देश मुख्यालय एवं जिला के पदाधिकारियों को दिया जाय, ताकि योजनाओं के शिलान्यास उदघाट्न के समय सांसदों, विधायकों के प्रोटोकॉल का किस प्रकार से पालन किया जाय, ताकि किसी भी प्रकार से सदस्यों की गरिमा की अनदेखी न हो। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम , सदस्य रामचंद्र सिंह, सरफराज़ अहम और केदार हाजरा उपस्थित थे। हिंदुस्थान समाचार /विनय/वंदना-hindusthansamachar.in