ग्रामीण कार्य योजना को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
ग्रामीण कार्य योजना को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 
झारखंड

ग्रामीण कार्य योजना को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 22 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत खूंटी प्रखण्ड में प्रथम फेज में लक्षित 42 ग्रामों के मुखिया, जल सहियाओं को ग्राम कार्य-योजना बनाने को लेकर मंगलवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने की। कार्यशाला में जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थओं को भी शामिल किया गयाए जिसमें प्रदानए सिनी प्लानए लीड्स व सिनी टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने ग्राम की कार्य योजना बनाने के संबंध में जिला समन्वयक नीरज प्रियदर्शी ने विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम कार्य योजना बनाने में ग्रामीणों के सहभागिता से विलेज रिसोर्स मैपिंग एवं पीआरए एक्सरसाइज के माध्यम से ग्राम का नजरी नक्शा तैयार करने, नजरी नक्शा में ग्राम में उपलब्ध जल स्रोतों के संबंध में विस्तृत जानकारी जरूरी है। चार्ट पेपर के माध्यम से नजरी नक्शा को दर्शाया जाना है। जल स्रोत में कुंआ, तालाब, हैंडपंप, डोभा, डाड़ीए चुंआए नदी आदि के विषय में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त करनी है। इनके साथ ही अन्य विषयों की भी जानकारी दी गयी। इन्हें ध्यान में रखते हुए संबंधित ग्राम के जलसहिया, मुखिया एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगे और कार्ययोजना का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर जिले को समर्पित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in