कोरोना को लेकर देश में अंधविश्वास फैला रही केन्द्र सरकार: शिवानी
कोरोना को लेकर देश में अंधविश्वास फैला रही केन्द्र सरकार: शिवानी  
झारखंड

कोरोना को लेकर देश में अंधविश्वास फैला रही केन्द्र सरकार: शिवानी

Raftaar Desk - P2

पाकुड़,20अगस्त(हि.स.)।कोरोना वायरस का न तो किसी धार्मिक ग्रंथों में कोई चर्चा की गई है और न ही तंत्र मंत्र के जरिए उसके निदान के उपाय बताए गए हैं।लेकिन केन्द्र सरकार इसके मद्देनजर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जागरूक करने के बजाय लोगों को अंधविश्वासी बना रही है। ये बातें गुरुवार को यहाँ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला सचिव डाॅक्टर शिवानी पाल ने कहीं। उन्होंने समिति के बैनर तले नरेन्द्र दाभोलकर शहादत दिवस के मौके पर स्थानीय सिविल एसडीओ कार्यालय के बाहर आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान अपने संबोधन में कहा। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति ने ऐसे अंधविश्वास के बजाय लोगों से इसके लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी है।उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि जिसने भी उसके गलत कदमों के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की उसे गौरी लंकेश की तरह सजा दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in