करोड़पति साइबर अपराधी समेत  26 गिरफ्तार
करोड़पति साइबर अपराधी समेत 26 गिरफ्तार  
झारखंड

करोड़पति साइबर अपराधी समेत 26 गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

गिरिडीह, 28 सितम्बर ( हि. स. ) । साइबर थाना के साथ चार थाना की पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 26 साइबर अपराधियों को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों से अब भी पूछताछ जारी है। लेकिन साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह करोड़पति साइबर अपराधी पप्पू मंडल को गांडेय थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता पाई। साइबर डीएसपी के हतथे चढ़ा अपराधी पप्पू मंडल गांडेय थाना क्षेत्र के गांव मे हार्डवेयर की दुकान चलाकर खुद को पुलिस से बचने के प्रयास में लगा था। लिहाज़ा, काफी दिनों से यह करोड़पति साइबर अपराधी अपने गांव में हार्डवेयर की दुकान चलाकर बचने के प्रयास में था। इसी दौरान साइबर डीएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पप्पू मंडल साइबर अपराध के रास्ते ही अब तक करोड़ों की काली कमाई अर्जित कर चुका था। गिरफ्तार करने गई पुलिस इसके घर पहुंची, तो अपराधी पप्पू के घर को देख कर दंग रह गई। साइबर अपराध से ही इस अपराधी ने गांव में आलीशान मकान बना रखा था। हर सुविधाओं से सुसज्जित पप्पू मंडल ने यह आलीशान मकान कब बनाया। इसे लेकर पुलिस इस अपराधी से अब भी पूछताछ कर रही हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो पप्पू मंडल के पास जब्त कई पासबुक में करोड़ों के लेनदेन का जिक्र है। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन / वंदना-hindusthansamachar.in