कंटेंमेंट जोन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ दर्ज करें प्राथमिकीः डीसी
कंटेंमेंट जोन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ दर्ज करें प्राथमिकीः डीसी 
झारखंड

कंटेंमेंट जोन में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ दर्ज करें प्राथमिकीः डीसी

Raftaar Desk - P2

दुमका, 19 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय कार्यालय परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी राजेश्वरी बी ने की। बैठक में डीसी ने कोरोना संक्रमण के बचाव, रोकथाम आदि पर विशेष रूप से चर्चा की। डीसी ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि लोग कंटेंमेंट जोन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कंटेंमेंट जोन अंतर्गत कोविड-19 व्यक्ति के स्वस्थ होने एवं नए मामले नहीं आने तक किसी भी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित है। डीसी ने एसडीओ को निर्देश दिया कि कंटेंमेंट जोन अंतर्गत जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलते हैं। उनपर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर वाहनों को जब्त करें। कंटेंमेंट जोन अंतर्गत दुकाने खोलना भी प्रतिबंधित है। खुला पाए जाने पर दुकानों को सील कर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश डीसी ने दिए। डीसी ने कहा कि लोग जागरूक होने के बावजूद ऐसी लापरवाही कर रहे हैं, यह बेहद दुखद है। डीसी ने कंटेंमेंट जोन क्षेत्र कोई भी व्यक्ति मरीज के ठीक होने तक एवं नए मामले सामने नहीं आने तक घर से बाहर नहीं निकले का आदेश जारी किया। डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर ऐहतियाती कदम उठाये। संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने तक व संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर दिशा में कार्य करने का निर्देश दी। कोविड-19 के मरीज यदि होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं। इसके लिए मरीज को पॉजिटिव निकलने की जानकारी मिलने के लिए अविलंब बाद होम आइसोलेशन के लिए अपने क्षेत्र अंतर्गत इंसिडेंट कमांडर सह बीडीओ को व्हाट्सएप या मेल के जरिये आवेदन देंगे। एंसिडेंट कमांडर सह बीडीओ कोविड-19 के मरीज के घर की तहकीकात करने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। डीसी ने कहा कि सरकार के निर्धारित एसओपी को फुलफिल करने के बाद ही मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की परमिशन दी जाएगी। बैठक में एसी सुनील कुमार, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे, एसडीओ महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अंतन झा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/ विनय-hindusthansamachar.in